-
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है। पद्मश्री से सम्मानित कंगना रनौत ने अपने करियर में एक से एक शानदार फिल्में की हैं। हिमाचल के एक साधारण से परिवार से निकल मायानगरी में अपनी सफलता के झंडे गाड़ने वालीं कंगना रनौत अपनी जड़ों से जुड़ी रहती हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जैसे ही ये ऐलान हुआ कि फिल्मों की शूटिंग रोकी जा रही है वह तुरंत अपने होम टाउन पहुंच गईं। वह हिमाचल में ही परिवार के साथ अपना खाली समय बिता रही हैं। कंगना की बहन रंगोली ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें कंगना के घर के अंदर का नजारा दिख रहा है। आइए देखते हैं बॉलीवुड की क्वीन कंगना का घर अंदर से कैसा दिखता है:
-
कंगना की ये तस्वीरें उनके जन्मदिन की हैं। 23 मार्च को कंगना रनौत का बर्थडे था।
-
इस तस्वीर में कंगना का किचन दिख रहा है। किचन में उनकी मां बेटी के जन्मदिन पर उसके पसंद की चीजें बना रही हैं।
-
कंगना के जन्मदिन पर उनकी मां ने बेटी के लिए हिमचली पकवान बनाए थे।
-
इस तस्वीर में कंगना का पूजाघर दिखाई दे रहा है। घर के मंदिर में ही शिवलिंग की स्थापना की गई है।
-
कंगना ने अपने जन्मदिन पर कन्या पूजन भी करवाया था।
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत तमिलनाडु की दिंवगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' जून में रिलीज होने वाली है। इससे पहले उनकी फिल्म पंगा रिलीज हुई थी जो बॉक्सऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई।<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/kangana-ranaut-life-struggle-and-unknown-facts-on-her-birthday/1356698/“>जब कंगना रनौत को नहाने से हो गई थी नफरत, कई दिनों तक ऐसे ही रह जाती थीं
